छत्तीसगढ़ - अब हिंदी में लिखा आएगा बिजली का बिल , लोगो को समझने में होगी आसानी
रायपुर , 28-08-2023 4:29:23 AM
रायपुर 27 अगस्त 2023 - बिजली बिल में अंग्रेजी के शब्दों से छत्तीसगढ़ के 60 लाख उपभोक्ताओं को निजात दिलाने पावर कंपनी ने अब हिंदी में बिल देना शुरू कर दिया है। इस फैसले से अंग्रेजी ना समझने वाले लोग भी बिजली बिल की बारीकियों को अच्छे से जान सकेंगे और बिल में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर शिकायत कर सकेंगे।
दरअसल ऊर्जा मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश के बाद बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को हिंदी में बिल देने नया प्रयोग किया है। अगस्त महीने से रायपुर जिले में स्पाट बिजली बिल हिंदी में उपभोक्ताओं देने का काम शुरु कर दिया गया है। शेष जिलों में भी इसे जल्द से जल्द लागू कर दिया जायेगा।
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि हिंदी में बिल निकालने के लिए 80 रीडिंग मशीन में साफ्टवेयर को अपडेट करने का काम चल रहा है। साफ्टवेयर अपडेट करने में प्रति मशीन 700 रुपए का खर्च आएगा, इससे कंपनी को पांच करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा।
अधिकारियों के मुताबिक जिन जिलों में हिंदी में बिजली बिल देने में समस्या आ रही है। वहां प्रबंधन ने अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश जारी किया गया है। अधीक्षण यंत्री (सर्किल प्रभारी) अपने वृत्त के अंतर्गत मीटर रीडर द्वारा हिंदी भाषा में ही बिल छापकर उपभोक्ताओं को दें। इस काम में यदि ब्लूटूथ प्रिंटर में किसी प्रकार की समस्या होती है तो प्रिंटर को बदलकर दूसरी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं।


















