सोमवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन , इंटरनेट , स्कूल , कॉलेज , बैंक रहेंगे बंद , धारा 144 आज से लागू
देश , 28-08-2023 12:34:19 AM
नूंह 27 अगस्त 2023 - 28 अगस्त को होने वाली विहिप और बजरंग दल की प्रस्तावित जलाभिषेक यात्रा से पहले जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। प्रशासन यात्रा के दौरान हुई हिंसा (Nuh Violence) को देखते हुए यात्रा को अनमति नहीं दे रहा है। इंटरनेट सेवा शनिवार दोपहर से बंद कर दी गई है। वहीं, जिले में एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी गई है। जिले की सभी सीमाओं को आज शाम से ही सील कर दिया जाएगा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल डयूटी मजिस्ट्रट नियुक्त किए गए हैं।
सुबह 11 बजे अधिकारियों की बैठक होगी जिसमें फरीदबाद के मंडलायुक्त के अलावा 31 जुलाई से ही नूंह में कैंप कर रही एडीजीपी ममता सिंह नोडल ऑफिसर अजीत बालाजी जोशी उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा, पुलिस अधीक्षक नरेंद बिजारणियां सहित कई अधिकारी शामिल होंगे। जिले की सीमाओं पर पुलिस के अलावा आरएएफ, आइटीपीपी और अन्य अर्धसैनिक बलों को जवान तैनात किए जा रहे हैं। शाम को पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकालने की तैयारी है।
स्कूल-कॉलेज तथा अन्य शिक्षण संस्थाए 28 अगस्त को बंद रहेंगी। इसके साथ ही बैंकों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर बैंक अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 28 को निकाली जा रही संभावित जलाभिषेक यात्रा के दौरान सर्तकता के चलते यह निर्णय लिया गया है उपायुक्त का कहना है कि यात्रा में शामिल लोगों को सीमा पर ही रोक लिया जाएगा।


















