टिकट बंटवारे और मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर CM बघेल ने दिया बड़ा बयान , सिंहदेव को लेकर कही यह बात
रायपुर , 27-08-2023 5:50:10 PM
रायपुर 27 अगस्त 2023 - छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले CM भूपेश बघेल ने विधायकों के टिकट कटने को लेकर बड़ा हिंट दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया है कि मुख्यमंत्री का चेहरा पार्टी हाईकमान तय करेगा। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से मतभेद के सवाल पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि टी एस सिंहदेव के साथ उनके रिश्ते सामान्य हैं और आगे भी रहेंगे।
सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट जीत की संभावना (विनबिलिटी) के आधार पर दिए जाएंगे। साथ ही कहा कि यह भी संभव है कि कुछ 'कमजोर' उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में नहीं उतारा जाए। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों को फिर से चुनाव मैदान में नहीं उतारा जाएगा उन्हें कुछ दूसरी जिम्मेदारी सौंपी जाए।


















