जांजगीर चाम्पा - पति ही निकला पत्नी का हत्यारा , पुलिस से बचने के लिए रची थी यह शाजिश
जांजगीर चाम्पा , 27-08-2023 4:42:44 AM
जांजगीर चाम्पा 26 अगस्त 2023 - SP कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 23 - 24 अगस्त 2023 की दरम्यानी रात तृप्ति शर्मा उर्फ काजल पति यशवंत कुमार शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी CSEB मड़वा कालोनी ग्राम लच्छनपुर का शव घर के बरामदे में खिड़की से लटकते हुए मिली थी।
सूचना पर थाना जांजगीर में मर्ग क्रमांक 111/23 धारा 174 जाफौ कायम कर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था मृतिका तृप्ति शर्मा उर्फ काजल का शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हत्यात्मक बताए जाने पर मृतिका के पति यशवंत कुमार शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपी यशवंत शर्मा के विरुद्ध कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक-550 / 23 धारा 302 , 201 भादवि का अपराध कायम कर आरोपी यशवंत कुमार शर्मा को दिनांक 26 अगस्त 2023 को गिरफ्तार कर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।


















