छत्तीसगढ़ - 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग इस बार घर बैठे कर सकेंगे मतदान , पढ़े पूरी खबर
रायपुर , 27-08-2023 12:38:20 AM
रायपुर 26 अगस्त 2023 - भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों पर तैयारियों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को घर बैठे मतदान करने की सुविधा मिलेगी। राज्य गठन के बाद विधानसभा चुनाव में पहली बार यह नियम लागू होंगे। देश के अन्य राज्यों पिछले कुछ चुनावों में यह नियम लागू किया गया है। साथ ही 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता पर भी उन्हें घर बैठे मतदान करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उन्हें फार्म-20 भरना होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने सी-विजिल एप की जानकारी दी। जिसके जरिए नकदी, शराब, ड्रग्स आदि के आदान प्रदान की लोकेशन इस एप पर दी जाएगी। जिसके बाद 100 मिनट के भीतर इन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा चेक पोस्ट को लेकर भी तैयारी की जा रही है।
पहली बार छत्तीसगढ़ में चार्टर्ड विमानों सहित सभी विमानों की जांच होगी। अवकाश होने पर भी मतदान के दिन वोट करने पर तनख़्वाह या मजदूरी दर देने का नियम लागू किए जाने जानकारी दी गई।


















