छत्तीसगढ़ - खेत मे हुई चमत्कारिक घटना , देखने के लिए लग रही है लोगो की भारी भीड़
धमतरी , 27-08-2023 12:04:21 AM
धमतरी 26 अगस्त 2023 - धमतरी जिले के सेहराडबरी गांव में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. किसान नागेश साहू के खेत में अचानक गड्ढा बन गया है, जो लोगों के लिए अबूझ पहेली बन गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ कौतुहलवश इस प्राकृतिक घटना का नजारा लेने उमड़ रड़ी है।
सेहराडबरी के किसान नागेश साहू का बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे खेत के बीचो-बीच 17 मीटर व्यास का 32 फीट गहरा गड्ढा बन गया है. यही नहीं गड्ढे की गहराई धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. नागेश बताते हैं कि 20 तारीख को तेज बारिश की वजह से खेत में पानी भरा हुआ था. शाम को देखा तो जगह पर पानी का बुलबुला उठ रहा था. अगले दिन आकर देखा तो जमीन धंस गया था, उसके बाद धीरे-धीरे इस गड्ढे का लगातार विस्तार हो रहा है।


















