जांजगीर चाम्पा - TCL कॉलेज में परीक्षा के दौरान बड़ा हादसा , नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पँहुचे जिला हॉस्पिटल
जांजगीर चाम्पा , 26-08-2023 11:14:23 PM
जांजगीर चाम्पा 25 अगस्त 2023 - परीक्षा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। हालांकि शुक्र है किसी की जान नहीं गयी, लेकिन एक छात्र लहुलूहान हो गया। घटना जांजगीर चांपा के TCL कांलेज का है। जानकारी के मुताबिक TCL कॉलेज में LLB के फोर्थ सेमेटर की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा के दौरान ही छात्र पर छत का हिस्सा टूटकर गिर गया।
घटना में छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया, सर से खून निकलने लगा, जिसके बाद उसे आनन फ़ानन मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अभी भी उसका इलज चल रहा है। घटना के बाद विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी अस्पताल पहुंचे और घायल छात्रा से चर्चा की। नेता प्रतिपक्ष ने उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली।


















