एक ऐसा रेलवे स्टेसन जँहा ट्रेन का आधा हिस्सा खड़ा होता है छत्तीसगढ़ में और आधा हिस्सा रहता है मध्यप्रदेश में ???
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर , 26-08-2023 5:48:56 AM
मनेंद्रगढ़ 26 अगस्त 2023 - छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बार्डर पर देश का एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां ट्रेनें आधा छत्तीसगढ़ में खड़ी होती है और आधा मध्यप्रदेश में। स्टेशन का नाम बौरीडांड है। इसका आधा हिस्सा छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में और दूसरा आधा हिस्सा मध्यप्रदेश के अनूपपुर में आता है। बौरीडांड पहाड़ों और खूबसूरत वादियों से घिरा छोटा सा रेलवे स्टेशन है। यहां आधा दर्जन के करीब लोकल और पैसेंजर ट्रेनें रुकती हैं। चूकि रेलवे स्टेशन दोनों राज्यों की सीमाओं में स्थित है लिहाजा दोनों राज्यों के लोग इस स्टेशन से ट्रेन पकड़ते हैं।
देश में सिर्फ दो ही ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जिसका एरिया दो राज्यों में आता है। एक छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में और दूसरा महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र के नवापुर रेलवे स्टेशन जो कि महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा में रेलवे स्टेशन है जहाँ दो राज्यों की सीमा में रेलगाड़ी खड़ी होती है।


















