छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार बलेरो ने बाईक सवारों को मारी टक्कर , हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत
बिलासपुर , 26-08-2023 5:16:37 AM
बिलासपुर 25 अगस्त 2023 - बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरों चालक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा हैं कि दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी,वही दुर्घटना के बाद अनियंत्रित बोलेरों सड़क के दूसरी तरफ जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना ग्राम टिकारी के मुख्य मार्ग की है।
बताया जा रहा हैं कि तेज रफ्तार बोलेरो ने दूसरी तरफ से आ रहे बाइक सवार युवको को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों मृतको की पहचान 17 वर्षीय आयुष और 15 वर्षीय रणवीर मरकाम के रूप में की हैं। दोनों युवक मस्तूरी थाना क्षेत्र के दोडकी निवासी थे। पुलिस ने घटना की जानकारी युवकों के परिजनों को दे दी हैं। पुलिस ने आरोपी बोलेरो जीप के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।


















