छत्तीसगढ़ में मानसून को लेकर मौषम विभाग ने जारी किया ताजा UPDATE , जताई यह संभावना
रायपुर , 26-08-2023 2:37:13 AM
रायपुर 25 अगस्त 2023 - छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव हो गया है जिसके चलते बारिश एक बार फिर लौट गई है। बीते दो दिनों से राजधानी रायपुर, दुर्ग और बलौदा बाजार के आसपास शाम के बाद बारिश की बौछारें हो रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 3 जिले जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर में कई जगहों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।
कल देर रात बलौदाबाजार, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, और सुकमा जिला के अलग-अलग जगहों पर बारिश हुई। बारिश की वजह से दिनभर की उमस रात में खत्म होकर ठंडक बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश की संभावना है।
राजधानी रायपुर में शाम तक गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके अलावा बिलासपुर में भी माध्यम बारिश हो सकती है। वहीं गरियाबंद में भी दो दिनों तक बारिश के आसार बन हुए हैं। वहीं सूरजपुर, बलरामपुर और जशपुर मे भारी बारिश की संभावना है।


















