तीन दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन का एलान , स्कूल , कॉलेज और सरकारी दफ्तर सब रहेंगे बंद
नई दिल्ली , 23-08-2023 6:01:26 PM
नई दिल्ली 23 अगस्त 2023 - G-20 सम्मेलन के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 08 से 10 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। ऐसे में सभी स्कूल , कॉलेज और सरकारी दफ्तर तीन दिनों तक बंद रहेंगे।
G-20 समिट के चलते दिल्ली में तीन दिन एमसीजी कार्यालयों सहित स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव वाली फाइल को मुख्य सचिव नरेश कुमार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास भेजा था। अब सीएम की मंजूरी के बाद उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा।
18 अगस्त को दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। जिसमें कहा था कि G-20 शिखर सम्मेलन के कारण सरकार 3 दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करें।
सम्मेलन के दौरान जाम की समस्या उत्पन्न न हो। इस लिए 9 से 10 सितंबर तक दिल्ली की सीमा में माल वाहक वाहनों को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।


















