छत्तीसगढ़ - बचपन से लेकर जवानी तक युवती होती रही रेप का शिकार , आरोपी से शादी के बाद भी नही छूटा पीछा
बिलासपुर , 23-08-2023 3:41:22 AM
बिलासपुर 22 अगस्त 2023 - बिलासपुर में एक रेलकर्मी पर स्कूली छात्रा का न्यूड विडियों बनाकर रेप करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे नशाीला पदार्थ पिलाने के बाद उसके साथ गलत काम किया गया, इसके बाद उसे 6 साल तक ब्लैकमेल कर हवस का शिकार बनाया जाता रहा। पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसकी शादी के बाद भी आरोपी उसके पीछे पड़ा रहा और उसने उसके कपड़े उतरवाकर पति को विडियों काॅल कर दिया।
इस घटना के बाद पति ने भी उसे छोड़ दिया। वही इस मामले पर वह पिछले एक साल से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रही थी, लेकिन थानेदारों ने उसकी एक न सूनी। अब इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी रेलकर्मी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। स्कूली छात्रा के साथ हुए हैवानियत का ये पूरा मामला बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय पीड़िता ने तोरवा थाना क्षेत्र में रहती है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि साल 2016 में वह 14 साल की थी और स्कूल में अध्यन्नरत थी। उस वक्त सफेद खदान निवासी रेलकर्मी अनुराग शेखर सिन्हा उसके घर आकर ट्यूशन पढ़ाने आया करता था। पीड़िता ने बताया कि साल 2016 में अनुराग शेखर ने छात्रा को नोट्स बनाने के बहाने अपने घर बुलाया।
जब वह नोट्स लेने ट्यूशन टीचर के घर गई, तब घर में अकेले मौजूद अनुराग शेखर ने उसे कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया। जिसके बाद उसने छात्रा के साथ रेप किया और अपने मोबाइल में न्यूड वीडियो बना लिया था। इस घटना के बाद आरोपी रेलकर्मी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण करने लगा।


















