CM बघेल से युवक ने कहा मेरी शादी नही हो पा रही है , CM भूपेश ने ऐसा जवाब दिया कि,,,
रायपुर , 23-08-2023 12:43:22 AM
रायपुर 22 अगस्त 2023 - भेंट-मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि युवाओं को जोश से सराबोर देखकर अच्छा लगता है, सबसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि सपनों का छत्तीसगढ़ कैसा हो, यह विचार सुनकर अच्छा लगा।
इसी बीच राहुल साहू नामक युवक के हाथों तक माइक पहुंचा तो उसने उत्सुकता के साथ हँसते हुए भूपेश बघेल से कहा “ कका मोर शादी नई हो पात हे ” जिसके जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ भाषा मे कहा कि " तोर बर नौकरी भी खोझन आऊ छोकरी भी खोझन " CM के इस जवाब से पूरा सम्मेलन ठहाकों से गूंज उठा।
देखे VIDEO ,,


















