छत्तीसगढ़ - नवीन बत्रा की गिरफ्तारी के बाद उड़ी सटोरियों की नींद , पूछताछ में किया 12 बड़े नामो का खुलासा
रायपुर , 21-08-2023 3:06:55 AM
रायपुर 20 अगस्त 2023 - महादेव आनलाइन क्रिकेट सट्टा एप के बड़े बुकी नवीन बत्रा की गोवा से गिरफ्तारी के बाद से छत्तीसगढ़ के सटोरियों की नींद उड़ी हुई है। आनलाइन सट्टे पर कार्रवाई के बाद से नवीन फरार चल रहा था। पिछले दिनों लोगों की व्यक्तिगत पहचान संबंधी दस्तावेज लेकर फर्जी खाते खुलवाने वाले गैंग के आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद नवीन बत्रा का नाम सामने आने पर पुलिस सक्रिय हुई थी।
इसी बीच गोवा पुलिस ने उसे एक फाइव स्टार होटल में 11 साथियों के साथ घेरा। शनिवार को रायपुर लाने के बाद नवीन से रातभर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने सट्टे के खेल से जुड़े अलग-अलग पैनल के 12 से अधिक सटोरियों के नाम उगले है। नवीन को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी थी लेकिन बीमार होने के कारण रविवार को उसे कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया। पुलिस अफसरों का दावा है कि जल्द ही कुछ और बड़े खाइवालों की गिरफ्तारी होगी।
सिविल लाइन और पंडरी पुलिस ने 05 अगस्त को शीमर्स क्लब के संचालक नितिन मोटवानी और उसके साथी सागर जैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन दो दिन बाद उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई। जेल से छूटने के बाद से दोनों गायब है। पुलिस ने उनके साथी रायगढ़ के सानू बेरीवाल , करण अग्रवाल , दीपक भूटानी उर्फ सिंधी , एजाज उर्फ मन्नू के अलावा नवीन बत्रा , अजय जैन और ओडिशा के फैजू को आरोपित बनाया है।
नवीन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अब बड़े खाइवाल अरुण अग्रवाल और अतुल अग्रवाल की तलाश है।


















