छत्तीसगढ़ - ट्रेन में बिगड़ी तीर्थयात्रियों की तबियत , दो की मौत , कई यात्रियों की हालत गंभीर
रायपुर , 21-08-2023 2:43:15 AM
रायपुर 20 अगस्त 2023 - पटना-कोटा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 17 तीर्थ यात्रियों की रविवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। आगरा पहुंचने से पहले इनमें एक महिला की मौत हो गई। दूसरे ने कैंट स्टेशन पर दम तोड़ दिया। सात को गंभीर हालत में रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छत्तीसगढ़ के धमतरी के गांव बारना में रहने वाले 90 यात्रियों का समूह वाराणसी में दर्शन करने के बाद मथुरा जा रहा था। इनमें से अधिकांश ने वाराणसी में खाना खाया था। रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ ने यात्रियों को फूड प्वायजनिंग की आशंका जताई है। यह ट्रेन दस घंटे की देरी से आगरा पहुंची थी।
कैंट रेलवे अस्पताल की डा. अवंतिका ने बताया कि गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन हुआ है। यह लोग लंबी यात्रा के दौरान ठीक से कुछ खाया भी नहीं है। उल्टी-दस्त के कारण यात्रियों की तबीयत खराब हुई है। दो की मौत हो गई है। सात का उपचार चल रहा है।


















