बाल-बाल बचे CM भूपेश बघेल , कार्यक्रम के दौरान पैर के नीचे आया सांप , मचा हड़कंप
बिलासपुर , 21-08-2023 2:24:24 AM
बिलासपुर 20 अगस्त 2023 - इस वक्त बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा मीडिया से बात करने के दौरान CM बघेल के पैरों के पास एक सांप आ गया , सांप को देखते ही कुछ देर के लिए हड़कंप का माहौल बन गया सुरक्षाकर्मियों ने सांप को मारना चाहा लेकिन CM ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया CM ने सांप की नस्ल को पहचाना और लोगो से कहा कि यह पिटपिटिया सांप है कुछ नही करेगा जाने दो इसे।
इस बीच CM ने मजाकिया लहजे में कहा कि स्कूल के जमाने मे हम लोग पिटपिटिया सांप को स्कूल के बस्ते में लेकर घूमते थे भूपेश की इस बात से जम कर ठहाके लगे और लोग सांप को भूल कर CM के किस्से में खो गए।
बता दे कि CM बघेल बिलासपुर दौरे में थे. इस दौरान जैन इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।


















