21 अगस्त तक छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी , IMD ने जारी किया अलर्ट
रायपुर , 20-08-2023 1:11:05 AM
रायपुर 19 अगस्त 2023 - भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो अभी मानसून ट्रफ लाइन हिमालय के तलहटी की और बनी हुई है। वहीं उत्तर–पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके आगामी 12 घंटे में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। जिससे धीरे–धीरे एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक 17 से 21 अगस्त के दौरान मध्य भारत, पूर्वी भारत एवं पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने एवं कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा एवं तेलंगाना राज्य शामिल है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के रायपुर केंद्र के अनुसार 18 से 21 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा, जशपुर , कोरिया , सूरजपुर , बलरामपुर , पेंड्रा रोड, बिलासपुर , रायगढ़ , मुंगेली , कोरबा , जांजगीर , रायपुर, बलोदाबाजार , गरियाबंद , धमतरी , महासमुंद , दुर्ग , बालोद , बेमतारा , कबीरधाम , राजनंदगाँव , बस्तर , कोंडागांव , दंतेवाडा , सुकमा , कांकेर , बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
वहीं 18 अगस्त को रायपुर , धमतरी , दुर्ग , बालोद , राजनंदगाँव , बस्तर , दंतेवाड़ा , कांकेर , बीजापुर , नारायणपुर जिलों में 19 अगस्त को मुंगेली , बेमेतरा , कबीरधाम , राजनंदगाँव जिलों में कहीं - कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।


















