सक्ती - रेल प्रशासन ने सक्ती निवासियों को दी बड़ी सुविधा , अब रात इतने बजे तक कर सकेंगे,,,
सक्ती , 24-06-2023 9:47:25 PM
सक्ती 24 जून 2023 - रेल प्रसासन ने सक्ती शहर सहित पूरे जिले वासियो को एक बड़ी सौगात दी है , जिसके बाद अब लोगो को टिकट रिजर्वेशन कराने में काफी सहूलियत होगी , अब से पहले टिकट आरक्षण का समय सुबह 08 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक था जिसे बढ़ा कर अब रात 10 बजे तक कर दिया गया है।
रेल प्रशासन द्वारा टिकिट रिजर्वेशन के समय बढ़ाये जाने के बाद अब लोग अपनी दिनचर्या खत्म कर या दुकानों को बढ़ाने के बाद रात 10 बजे तक यात्रा की टिकिट बुक करा सकेंगे।



















