छत्तीसगढ़ - 15 लाख की चोरी का रिपोर्ट लिखा कर बुरा फंसा ब्यापारी , अब जवाब देना हुआ मुश्किल
सारंगढ़ बिलाईगढ़ , 2023-06-24 12:45:40
सारंगढ़ 24 जून 2023 - भटगांव नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 03 में ब्यापारी शोभित नामदेव के यहां आयकर विभाग की टीम छानबीन कर रही है। दरअसल ब्यापारी शोभित ने यहां से कुछ दिन पहले 02 करोड़ 76 हजार से अधिक का कैश बरामद किया गया था। इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने की वजह से आयकर विभाग की टीम बड़ी कार्यवाही कर सकती है।
यह था पूरा मामला :-
भटगांव थाना में व्यापारी शोभित नामदेव ने जानकारी देते हुए कहा था कि, उसके घर से 15 लाख नकदी सहित पांच लाख के सोने-चांदी चोरी कर लिए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की दी। लेकिन किसको पता था चोरी का मामला कुछ ही मिनटों में बदल जाएगा। जब पुलिस चोरी की व्यापारी शोभित के घर पहुंचा तो चार काले बैग नजर आए, पुलिस ने सोचा कि बैग में कपड़े होंगे या कुछ ओर होगा। लेकिन जब बैग खोलकर देखा तो पुलिस पता चला कि, पांच सौ, दो सौ और सौ के नोट इसमें रखे हुए हैं।
पुलिस ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। इसके बाद सारंगढ़ बिलाईगढ़ और सरसिंवा के बैंको से नोट गिनने के मशीने मंगाई गई और घंटों रुपयों की गिनती चलती रही। पुलिस ने व्यापारी शोभित नामदेव के घर से कुल 02 करोड़ 76 हजार 04 सौ रुपये बरामद किए हैं। फिलहाल एक छोटे से व्यापारी के घर से इतनी भारी मात्रा में रुपयों का बरामद होना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।