सक्ती - शादी की खुशियाँ मातम में बदली , बेटे का मंडप सजा कर नहाने गए पिता की मौत
सक्ती , 24-06-2023 5:59:33 PM
सक्ती 24 जून 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई घर मे अब शहनाई की जगह रोने की आवाजें गूंज रही है साथ ही पूरे गाँव मे शोक की लहर फैल गई है।
दरअसल हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम देवरघटा निवासी 42 वर्षीय धरम लाल लहरे के के बेटे की शादी थी घर मे मंडप सजा कर पिता धरम लाल लहरे अपने भांजे को लेकर सोन नदी में नहाने गया था लेकिन गहराई का अंदाजा नही होने से नदी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।
फिलहाल हसौद पुलिस शव पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जाँच में जुट गई है।



















