सक्ती - महावीर देवांगन और सुशांत सिदार शराब तस्करी करते गिरफ्तार , भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब जप्त
सक्ती , 24-06-2023 1:58:30 AM
सक्ती 23 जून 2023 - सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक SP एम.आर. अहिरे द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह , SDOP सक्ती मो. तस्लीम अरीफ के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिकी करने वालों की पतासाजी की गई।
आज दिनांक को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल कत्था कलर की स्कूटी में दो व्यक्ति अवैध रूप से अधिक मात्रा में देशी प्लेन शराब को बिक्री करने के लिये लेकर जा रहे है कि सूचना पर गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया और मुखबीर द्वारा बताये गए जगह पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया।
बुधवारी बाजार सक्ती की ओर से राजापारा तरफ आ रही स्कूटी चालक को रूकवाया जो लाल कत्था रंग की स्कूटी क्रमांक CG 11 MM 2401 में दो व्यक्ति मिले जिसमें चालक द्वारा एक पीले रंग का झोला एवं स्कुटी के पीछे बैठे व्यक्ति सफेद रंग की थैला के अंदर देशी प्लेन शराब रखे हुये मिला।
दोनो का नाम पता पूछने पर अपना नाम महावीर देवांगन पिता शंकर लाल देवांगन उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 गणेश बंद तालाब सक्ती और सुशांत सिदार पिता सुजित सिदार उम्र 18 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 गणेश बंद तालाब सक्ती का होना बताये जिसे देशी प्लेन शराब रखने के संबंध में धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया जो शराब रखने के संबध में किसी प्रकार का दस्तावेज नही होना लिखित में दिये आरोपीयों के कब्जे से 58 नग देशी प्लेन शराब किमत 4640 एवं स्कुटी को जप्त कर आरोपीयो द्वारा धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना प्रमाणित पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
संपुर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी सक्ती , सउनि नजारियुस एक्का प्रधान आरक्षक अजय प्रताप कुर्रे , कमल साहू , आरक्षक दिपक साहू , पुष्पनाथ भगत का विशेष योगदान रहा।



















