छत्तीसगढ़ - चक्काजाम में शामिल पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर और अधिकारियों के बीच हुआ विवाद , देखे VIDEO
कोरबा , 23-06-2023 9:35:50 PM
कोरबा 23 जून 2023 - अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ रोड जाम कर ग्रामीणों के संग बैठे विधायक ननकीराम कंवर और प्रशासन की टीम के बीच जमकर हुज्जत बाजी हुई है वापस जाओ वापस जाओ के लगे नारे हैं, कोरबा SDM पर मुआवजा में गड़बड़ी और रिश्वतखोरी का आरोप विधायक एवं ग्रामीणों ने लगाते हुए हंगामा किया है और उचित मुआवजे की मांग और बारिश में लोगों के घर ना तोड़े जाने को लेकर चक्का जाम पर बैठे हुए हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग कोरबा चांपा निर्माण को लेकर NH की मनमानी लगातार देखने को मिल रही थी बिना मुआवजा दिए मकान तोड़े जा रहे थे जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रीय विधायक ननकीराम कंवर को दी थी वही कल देर शाम कुछ मकानों को जिनके घर के मालिक काम में गए हुए थे और ताला बंद था ऐसे मकानों को बिना नोटिस व मुआवजा दिए तोड़ दिया गया है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
और सुबह से ही ग्रामीण रोड में इकट्ठा होने लगे विधायक ननकीराम कंवर के पहुंचते ही रोड को जाम कर दिया गया जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई चक्का जाम की सूचना पर उरगा पुलिस एवं तहसीलदार अपने टीम के साथ पहुंचे और चक्का जाम पर बैठे विधायक एवं ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारी वापस जाओ वापस जाओ के नारे के साथ बात करना मुनासिब नहीं समझा फिलहाल इस चक्का जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं जिसमें यात्री बसें भी फंसी हुई हैं और भारी तादाद में ग्रामीण पहुंच रहे हैं।

















