सक्ती - शराब तस्करी करते जय और धर्मेन्द्र गिरफ्तार , भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब जप्त
सक्ती , 23-06-2023 1:40:23 AM
सक्ती 22 जून 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक एम.आर आहिरे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह के द्वारा जिला में अवैध रूप से शराब के बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है।
इसी कड़ी में मुखबीर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम सिंघरा (कुसमुल रोड) में नाकाबंदी कर आरोपी जय प्रकाश सिदार पिता सुरेश सिदार उम्र 20 वर्ष निवासी सुखदा थाना डभरा और धर्मेंद्र सिदार पिता मुनू दाऊ सिदार उम्र 23 वर्ष निवासी सुखदा थाना डभरा से 60 पाव देशी प्लेन शराब जुमला कीमत 48 सौ रुपये को अपने मोटर साइकल HF Deluxe CG 11 BH 1994 कीमत 60 हजारों रुपए मे परीवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया जो अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।



















