छत्तीसगढ़ - ये आग कब बुझेगी , पिछले 33 घंटे से जल रहा है गोदाम , अब तक 05 करोड़ का सामान राख
सूरजपुर , 22-06-2023 6:23:34 PM
सूरजपुर 22 जून 2023 - सूरजपुर जिले के उचडीह इलाके में मछली चारा गोदाम में लगी आग 33 घंटा बीत जाने के बाद भी अभी तक आग पर काबू नहीं किया जा सका है। अभी तक तकरीबन 5 करोड़ से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो चुका है। दमकल और SDRD की 5 टीम के साथ ही जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है।
समय के साथ साथ आग भी विकराल रूप धारण करते जा रहा है। SDRF की टीम की माने तो आग को काबू करने में अभी और कई घंटे और लग सकते हैं। बता दें सूरजपुर के उचडीह इलाके में मंगलवार देर रात 02 बजे से मछली दाना गोदाम में आग लग गई थी, लेकिन अभी भी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।



















