सक्ती शहर में बड़ा हादसा टला , जा सकती थी कई लोगो की जान , जाने क्या है मामला
सक्ती , 21-06-2023 11:53:35 PM
सक्ती 21 जून 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा 230 वोल्ट का LT बिजली वायर अचानक टूट कर गिर गया कोई बड़ी घटना होती उससे पहले लाईट को बंद कर सुधार कार्य किया गया इस दौरान पूरे क्षेत्र की बिजली कई घंटों के लिए बाधित रही।
मिली जानकारी के मुताबिक सक्ती शहर के मस्जिद के पास बुधवार दोपहर लगभग 12 से 01 बजे के बीच 230 वोल्ट की लाइन खंभे से टूट कर नीचे गिर गई जिस दौरान यह वायर गिरा उस वक्त कुछ सायकिल सवार वँहा से गुजर रहे थे जो करंट की चपेट में आने से बाल - बाल बचे।
मुहल्ले वालो ने बताया कि तेज चिंगारी के साथ खंभे से वायर टूट कर सड़क पर गिर गई जिसके बाद आस पास के लोगो ने मोर्चा संभालते हुए उस मार्ग को बंद कर बिजली विभाग को सूचना दी।
लोगो की माने तो अगर वक्त रहते उनकी नजर टूट कर गिरे वायर पर नही पड़ती तो कई लोगो की जान जाने के साथ बड़ी आगजनी की घटना घट सकती थी।



















