सक्ती - ग्राम हरेठी की महिलाओं की मेहनत रंग लाएगी , और माननीयों को चुल्लू भर पानी जरूर मिलेगा
सक्ती , 21-06-2023 7:30:31 PM
सक्ती 21 जून 2023 - कहावत है कि जँहा चाह है वहाँ राह है ऐसा की कुछ हुआ नवीन जिला सक्ती मुख्यालय से महज 03 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत हरेठी में जँहा सरपंच और प्रसासन की अनदेखी के चलते वार्ड क्रमांक 08 और 09 की महिलाओ तालाब मरम्मत का जिम्मा खुद उठा कर श्रमदान से तालाब का जीर्णोद्धार कर उसे फिर से निस्तारी के लायक बना रहे है।
गौर करने वाली बात यह है कि सुबह से देर शाम तक चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी में वार्ड की महिलाएं हाड़तोड़ मेहनत कर तालाब के जीर्णोद्धार में लगी हुई है लेकिन उन्हें देखने की जहमत ना तो सरपंच ने उठाई और ना चयनित जनप्रतिनिधियों ने प्रसासन ने भी मुँह मोड रखा है।
बता दे की वार्ड क्रमांक 08 और 09 कि महिलाओं के द्वारा सरपंच सहित चयनित माननीयों से तालाब की मरम्मत कराने के बार बार अनुरोध किया गया लेकिन वोट के दीवानों ने शायद इस लिए आंख और कान बंद कर लिया है की अभी पंचायत चुनाव में काफी वक्त बचा हुआ है।
महिलाओं का मेहनत और पसीना ब्यर्थ नही जाने वाली है क्योंकि उन्होंने तो ठान लिया है कि वे हर कीमत में तालाब का मरम्मत करके रहेंगे और चुनाव के दौरान वोट मांगने आने वालों को इसी तालाब से चुल्लू भर पानी जरूर देंगे।



















