सक्ती थाना प्रभारी की दो टूक , सुधर जाओ नही तो सुधारने के लिये मुझे थाने से बाहर आना पड़ेगा
सक्ती , 21-06-2023 1:44:50 AM
सक्ती 20 जून 2023 - सक्ती शहर में इन दिनों बुलेट में मोडिफाइड सायलेंसर लगा कर पटाखे जैसे तेज आवाज निकाल कर देर रात घूमने वालो की बाढ़ आई हुई है इतना ही नही कुछ लोग बाईक का सायलेंसर निकाल कर शोर मचाते हुए शहर के मुख्य मार्ग और गलियों बिना किसी खौफ के फर्राटे भर रहे है।
इस बात पर सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने स्वतः संज्ञान लेते हुए ऐसा करने वालो को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि मुझे सड़क पर निकल कर कार्यवाही करने के लिए मजबूर ना करे और सुधर जाय , TI प्रवीण राजपूत ने एक दिन का समय देते हुए कहा कि वक्त रहते बाईक से मोडिफाइड सायलेंसर को निकाल कर कंपनी द्वारा दिये गए सायलेंसर को लगवा ले नही तो बाईक जप्ती की कार्यवाही की जाएगी।



















