नवीन जिला सक्ती को मिले 03 नए थाना प्रभारी , PHQ ने जारी किया आदेश , देखे नाम
सक्ती , 21-06-2023 1:02:22 AM
रायपुर 20 जून 2023 - छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला हुआ है. ट्रांसफर आदेश DGP अशोक जुनेजा ने जारी किया है. जारी ट्रांसफर लिस्ट में 141 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है।
इसी कड़ी में नवीन जिला सक्ती को तीन नए पुलिस इंस्पेक्टर मिले है ये सभी पहले SP ऑफिस में आमद देंगे जिसके बाद पुलिस अधीक्षक उन्हें योग्यतानुसार थाने में पोस्टिंग देंगे।
PHQ से जारी आदेश के मुताबिक गरियाबंद जिले में पदस्थ उमेश कुमार राय , बस्तर जिले में पदस्थ सुनील कुजूर , धमतरी जिले में पदस्थ गगन बाजपेई की पोस्टिंग सक्ती जिले में की गई है।



















