19 साल की नवब्याहता के साथ क्रूरता , ससुरालियों पर लगा गंभीर आरोप , पुलिस जाँच में जुटी
बिहार , 16-06-2023 12:09:56 AM
पश्चिम चंपारण 15 जून 2023 - पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां थाना क्षेत्र के महोदीपुर पंचायत के चैलाभार टोला चैता में एक नई नवेली दुल्हन निर्जला कुमारी की हत्या कर दी गई. नवविवाहिता की उम्र करीब 19 वर्ष बताई जा रही है।
दहेज के लालचियों ने हत्या कर आनन फानन में परिजनों के आने के पूर्व ही रात में शव को जला दिया. जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस जब परिजनो के साथ रात्रि 11.30 चैता गावं पहुंची तो विवाहिता के परिजन घर छोड़कर फरार हो गये थे. विवाहिता के बेड से तकिया के नीचे पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है. जब्त मोबाइल विवाहिता का बताया गया है।
थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि विवाहिता निर्जला कुमारी के पिता बगहा जिला अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के सिरिसिया वार्ड नंबर 3 निवासी है. नवविवाहिता के पिता ने इस बावत मझौलिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर विवाहिता के पति बबलू श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पति की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है।
पति के साथ ही उसके भाई चिरंजन श्रीवास्तव (45) वर्ष और उसकी पत्नी सुधा देवी, राजकुमार श्रीवास्तव (40) और उसकी पत्नी रूबी देवी और कृष्णा प्रसाद श्रीवास्तव (65) वर्ष को आरोपित किया है।



















