छत्तीसगढ़ - तालाब में डूबने से ढाई साल के मासूम सहित महिला की मौत , घर मे पसरा सन्नाटा
बलरामपुर , 13-06-2023 10:02:13 PM
बलरामपुर 13 जून 2023 - छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कतारीकोना के दलदलिया तालाब में नहाने गए मां बेटे की डूबने से मौत हो गई है मृतका अनीशा पहाड़ी कोरवा अपने ढाई साल के बेटे के साथ तालाब में नहाने गई थी। उसी वक्त गहरे पानी में डूबने से मां बेटे दोनो की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तहसीलदार के समक्ष जांच पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक कतारीकोना की रहने वाली 23 वर्षीय अनीशा पहाड़ी कोरवा अपने ढाई साल के पुत्र को लेकर फारेस्ट के दलदलिया तालाब में नहाने गई हुई थी उसी वक्त दोनों की डूबने से मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि, पानी में पहले बच्चा डूबा होगा और उसी को बचाने के चक्कर में मां भी डूब गई । दोनो गहरे पानी में जाने की वजह से मौत के शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि, जिस जगह तालाब से शव को बाहर निकाला गया है वहां करीब 10 फीट गहरा पानी है।



















