नहाने के दौरान तालाब में डूबने से 03 बच्चो की मौत , सभी की उम्र 05 से 06 साल के बीच
मध्य प्रदेश , 05-06-2023 9:38:44 PM
सिवनी 05 जून 2023 - सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत ग्राम देवगांव में सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार थाना छपारा के अतंर्गत देवगांव के एक तालाब में 05 जून की सुबह चार बच्चे नहाने गए थे। एक बालक आनंद झारिया तालाब के बाहर बैठा था जबकि अन्य तीन बच्चे तालाब के पानी में नहाने उतर गए जहां गहरे पानी में पहुंच जाने से तीनों डूब गए और मौके पर तीनों की मौत हो गई।
मृतकों में आदर्श पिता भारत झरिया उम्र 6 वर्ष , दीपांशु पिता सुरेश यादव उम्र 5 वर्ष और आदित्य पिता राजेश झरिया उम्र 5 वर्ष के शामिल हैं। घटना की सूचना के बाद मौके में पहुंची पुलिस ने तीनों बालकों का शव तालाब से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम उपरांत स्वजनों को सौंप दिया है।


















