छत्तीसगढ़ - अवैध रेत परिवहन के दौरान ट्रैक्टर का इंजन पलटा , दब कर दो लोगो की मौत
कोरबा , 05-06-2023 5:43:13 PM
कोरबा 05 जून 2023 - कोरबा जिले के पाली थाना के ग्राम करतली पुटा के जंगल में दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, अवैध रेत परिवहन के दौरान ट्रैक्टर का इंजन उठ जाने के कारण उसमें दबने से चालक और परिचालक की मौके पर मौत हो गई. यह हादसा झोरखीपारा के पास हुआ है।
ट्रैक्टर चालक बांधाखार नुनेरा निवासी रामकुमार और परिचालक उसी गांव का टिकम श्रीवास बताया जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और इस दुर्घटना के मामले की जांच में जुट गई है।



















