छत्तीसगढ़ - नागा साधु बन कर लोगो से ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
रायपुर , 04-06-2023 5:58:29 AM
रायपुर 04 जून 2023 - देश भर में घूम-घूम कर लोगों को अपने झांसे में लेकर साधु बनकर ठगी करने वाले पंजाब के चार अंतरराज्यीय आरोपितों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास से ठगी की अंगूठी जब्त की गई है। आरोपित वारदात करने के बाद ट्रेन के जरिए दिल्ली भाग गए थे।
आरोपित पेट में अंगूठी निकलने की बात कहकर कारोबारी को झांसे में मिला था जबकि उसने मुंह में दबा लिया था। पुलिस ने मीथन नाथ , कलवीर उर्फ कुलबीर नाथ , संजूनाथ और लखविंदर नाथ को गिरफ्तार किया है। आरोपित पक्काबाद जिला बरनाला पंजाब के रहने वाले हैं।
कोतवाली थाने में प्रार्थी सराफा कारोबारी उमेश माथुर ने 30 मई को ठगी की रिपोर्ट लिखाई थी। प्रार्थी की दुकान में अपने को नागा साधू बताकर प्रार्थी को बोला मुझे कुछ दान दक्षिणा दो तब प्रार्थी उसे पांच रुपये दिया। तब वह अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के भविष्य के बारे में बताकर उसे अपने बातों में उलझाने लगा और बोला आपके जेब में 20 रुपये का नोट है उसे मेरे हाथ में दो उसे वापस कर दूंगा।
वहीं कहा कि तुम उस पैसे से गाय को रोटी खिला देना। प्रार्थी उसे 20 रुपये का नोट दे दिया। इसके बाद प्रार्थी को उलझाकर सोने की पुखराज जड़ी अंगूठी को शक्तिशाली बनाने की बात कही। कारोबारी ने अंगूठी दे दी। साधू ने अंगूठी को निगल लिया। जब प्रार्थी ने जिद की तो कहने लगा कि पेट काटकर निकालना पड़ेगा। इसके बाद प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर उसके साथ ठगी कर उसकी अंगूठी लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। फर्जी साधुओं के CCTV पुलिस के हाथ लग गए थे। आरोपितों ने फरार होने के लिए जिन मार्गाें का उपयोग किया गया था, वहां के कैमरों के फुटेजों का लगातार अवलोकन कर उन्हें फालो किया गया। टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपितों की दिल्ली में उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली रवाना होकर आरोपितों की पतासाजी कर दिल्ली रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया।



















