बालासोर ट्रेन हादसे में जिंदा बचे एक ही परिवार के तीन लोगों ने सुनाई आपबीती , कहा कि ऐसा मंजर,,,
देश , 04-06-2023 1:53:00 AM
भुवनेश्वर 03 जून 2023 - ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य बच गए। सुब्रतो पाल , देबोश्री पाल और उनका बेटा बंगाल के महिसदल, पुरबा मेदिनीपुर के मलूबसन गांव के रहने वाले हैं। वे अपने बच्चे को डॉक्टर को दिखाने के लिए चेन्नई जा रहे थे। सुब्रतो पाल ने ANI को बताया कि उन्हें इस घटना के बाद नया जीवन मिला है। हम शुक्रवार को खड़गपुर स्टेशन से चेन्नई के लिए रवाना हुए थे। बालासोर स्टेशन के बाद ट्रेन को झटका लगा।
उन्होंने कहा, 'हमने डिब्बे को धुएं से भरते देखा। स्थानीय लोग मेरी सहायता के लिए आए और उन्होंने मुझे बाहर निकाला। ऐसा लगता है भगवान ने मुझे दूसरा जीवन दिया है।' सुब्रतो की पत्नी देबोश्री ने कहा कि दुर्घटना के समय जो दृश्य देखा वह दिमाग से कभी नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि हम अपने बेटे के इलाज के लिए चेन्नई जा रहे थे। हादसा बालासोर में हुआ। हम कुछ समझ नहीं पा रहे थे। यह हमारे के लिए दूसरी जिंदगी की तरह है। जब तक मैं जीवित हूं, ये दृश्य मेरे दिमाग से कभी नहीं हटेंगे।


















