बालासोर से आया दिल दहलाने वाला वीडियो , एक पिता लाशों के ढेर में तलाश रहा है अपना बेटा
देश , 04-06-2023 1:09:09 AM
बालासोर 03 जून 2023 - ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद लाखों का ढेर लग गया है। अब तक 288 से ज्यादा मौतों की पुष्टि हो चुकी है। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाप अपने बेटे की लाश ढूंढ रहा है जो इस ट्रेन हादसे के बाद कही खो गया है। ओडिशा ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों के बीच अपने बेटे को खोजते एक दुखी पिता का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लाचार पिता ढेर सारी लाशों में अपने बेटे को तलाश रहा है। 50 साल का यह आदमी हर लाश के चेहरे को देखता है और फिर से चेहरे को सफेद चादर से ढक देता है।
ट्रेन हादसे के बाद घटनास्थल के पास के एक स्कूल में लाशों का ढेर लगा दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपने बेटे की तलाश में उन लाशों को टटोल रहा है। उसकी आंखों से आंसू बह रहे हैं। शख्स रोते हुए कहता है कि उसने सब ढूंढ लिया लेकिन उसका बेटा नहीं मिल रहा है। वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम रवींद्र शॉ बताया जा रहा है।
वह अपने बेटे गोविंदा शॉ के साथ सफर कर रहे थे। दोनों बाप-बेटे परिवार पर हुए 15 लाख के कर्च को चुकाने के लिए कमाने निकले थे। बेटा लापता है और अब पिता बदहवास। वीडियो बना रहा शख्स पूछता है, मिला बेटा आपको? इस पर वह शख्स कहता है, 'मिलता नहीं है। यहां (लाशों के ढेर) में मिल नहीं रहा है।


















