छत्तीसगढ़ - खाकी पर लगा एक और आरोप , इंसाफ के लिए SP के पास पँहुचा ग्रामीण
कबीरधाम , 03-06-2023 10:57:02 PM
कवर्धा 03 जून 2023 - कवर्धा जिले में एक युवक से पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने पंडरिया थाने में पदस्थ 4 पुलिसकर्मियों पर बकरी चोरी के आरोप में युवक से बेहरमी से मारपीट और अश्लील गाली गलौच करने का आरोप लगाया है. वहीं पीड़ित सुंदर सिंह ने कवर्धा पहुंकर एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी ने पंडरिया SDOP को थाने में लगे CCTV फुटजे खंगालने और मामले का जांच करने के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बैगा बाहुल्य क्षेत्र ग्राम नरसिंगपुर में कुछ दिन पहले बकरी की चोरी हुई थी. पंडरिया थाने में बकरी मालिक ने बकरी चोरी होने की शिकायत की थी. इस चोरी के शक में पंडरिया से 4 पुलिसकर्मी ग्राम जामुनपानी पहुंचे और घर में सो रहे युवक को बकरी चोरी के आरोप में पंडरिया थाना लाया, जहां पुलिसकर्मियों ने बकरी चोरी होने के बारे में सख्ती से पूछताछ शुरू की और चोरी करने से इनकार करने पर पुलिस वाले ने जमकर युवक की धुनाई कर दी।
पुलिसकर्मियों ने युवक के दोनों हथेली , पैर के तलवे और शरीर पर डंडे और पट्टे से बेरहमी से पिटाई की है, जिससे युवक के चेहरे और शरीर पर निशान दिखाई दे रहा है. अब युवक ने 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ SP डॉ. अभिषेक पल्लव से शिकायत की और न्याय दिलाने की मांग की है।


















