छत्तीसगढ़ में सुपारी किलिंग , सट्टे के 30 लाख वसूली के लिए दी गई थी सुपारी , दो आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग , 03-06-2023 5:48:14 PM
दुर्ग 03 जून 2023 - छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 01 जून को हुए ओम प्रकाश साहू की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। इस मामले में दुर्ग पुलिस ने दो सुपारी किलर को पकड़ा है। आरोपियों ने सट्टा की राशि वसूली के लिए ओम प्रकाश की हत्या कर दी थी मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश साहू निवासी भिलाई तीन एकता नगर में रहता था 01 जून को ओम प्रकाश का अपहरण दो आरोपियों ने किया था। बताया जा रहा है कि किडनैप करने वाले दोनों आरोपियों को 30 लाख वसूली करने की सुपारी दी गई थी और इसी को लेकर आरोपियों ने ओम प्रकाश की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को स्कूटी में जीआई तार से लपेट कर तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक पुराना सटोरिया है, जो महादेव एप के मामले में जेल भी जा चुका है।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते है।


















