जांजगीर चाम्पा - लावारिस हालत में खड़ी थी स्कोडा कार , डिक्की खोलते ही पुलिस वालों के उड़ गए होश
जांजगीर चाम्पा , 03-06-2023 1:22:34 AM
जांजगीर चाम्पा 02 जून 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 02 जून 2023 को ग्राम सोनसरी न्यूको ऐरो ड्रम किनारे एक सफेद रंग के स्कोडा कार क्रमांक CG 10 S 1215 लवारिश स्थिति में खड़ी होने सूचना प्राप्त होने पर सूचना की तस्दीक हेतु मुलमुला स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा।
जहॉ स्कोडा कार क्रमांक CG10 S1215 लवारिश स्थिति में मिली। उक्त वाहन के डिक्की की तलाशी लेने पर उसके अंदर प्लास्टिक के बोरी में मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिसे घटनास्थल पर विधिवत् कार्यवाही करते हुये तौल कराने पर 59.094 किलो ग्राम गांजा कीमत 03 लाख 60 हजार रूपये एवं वाहन स्कोडा कार क्रमांक CG 10 S 1215 किमती 04 लाख रुपये कुल जुमला 07 लाख 60 हजार रूपये बरामद किया गया।
अज्ञात आरोपी वाहन चालक के द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करना पाये जाने पर थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 152/23 धारा 20 बी NDPS एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात वाहन चालक की पतासाजी की जा रही है।


















