छत्तीसगढ़ - बड़े भाई ने घर मे खेला खूनी खेल , छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार
बलरामपुर , 02-06-2023 10:53:54 PM
बलरामपुर 02 जून 2023 - बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरसिंहपुर में आज आपसी घरेलू विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से युवक के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है, जिसे इलाज के लिए राजपुर CHC में भर्ती कराया गया है।
घायल उदेश रोजाना की तरह अपने काम निपटाकर घर में बैठा था तभी उसके बड़े भाई से कुछ बात को लेकर दोनो में विवाद उतपन्न हो गया। इसी विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई उदेश पर टंगिया से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में घायल मौके पर ही छटपटाने लगा, जिसके बाद परिजनों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को इलाज के लिए सीएचसी राजपुर में भर्ती कराया है। फिलहाल मामले में पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।



















