प्रदेश में देर रात फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट , और मिले इतने नए संक्रमित , अब कुल संख्या हुई ,,
छत्तीसगढ़ , 11-08-2020 4:50:39 AM
रायपुर 10 अगस्त 2020 - छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार रात 10.30 बजे तक कुल 427 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान होने की जानकारी मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि रायगढ़ जिले से 58, रायपुर से 24, बीजापुर से 08, जांजगीर-चांपा से 06, राजनांदगांव व सरगुजा से 5-5, बस्तर व दंतेवाड़ा से 4-4, कांकेर से 03, कोरिया व कोंडागांव से 02-02,धमतरी व बलौदाबाजार से 01-01 मरीजों की पहचान हुई है। इससे पहले देर शाम जारी बुलेटिन में 304 मरीजों की पहचान होने की जानकारी मिली थी। इनमें रायपुर से 148, दुर्ग से 40, महासमुंद से 20, राजनांदगांव से 15, जांजगीर चांपा से 12, नारायणपुर से 11, जशपुर से 09, बेमेतरा सरगुजा से 07-07, बिलासपुर से 06, कोंडागांव, बीजापुर सुकमा से 04-04, धमतरी बलरामपुर, दतेवाड़ा और अन्य राज्य से 01-01 मरीज मिले थे। आज तीन मरीजों की मौत की जानकारी मिली थी।
208 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया था। अब तक के प्रदेश के आंकड़ों पर गौर करें तो 12625 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है। इनमें 9017 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 99 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3509 पहुंच चुकी है।


















