छत्तीसगढ़ - पोल्ट्री वाहन की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ की मौत , वाहन चालक फरार
रायगढ़ , 03-05-2023 1:40:24 AM


रायगढ़ 02 मई 2023 - रायगढ़ जिले के सरिया थाना क्षेत्र के परसरामपुर मार्ग में आज सुबह एक तेज रफ्तार पोल्ट्री वाहन ने साइकिल सवार अधेड़ को टक्कर मार दिया। जिससे अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष के आसपास है। आरोपी चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद वाहन को तेज गति से चलाते हुए भागा और ग्राम तोरा के पास वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।