छत्तीसगढ़ - ट्रेलर ने स्कूटी सवार माँ और बेटी को मारी टक्कर , हादसे में माँ की मौके पर ही मौत
दुर्ग , 30-04-2023 8:38:51 PM


दुर्ग 30 अप्रैल 2023 - भिलाई में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बेटी के सामने मां की दर्दनाक मौत हो गई। मां बेटी दोनों स्कूटी में भिलाई से रायपुर की तरह जा रहे थे। इसी दौरान खुर्सीपार के पास वो एक ट्रेलर की चपेट में आ गए। घायल बेटी को इलाज के लिए दुर्ग रेफर किया गया है घटना के बाद से बेटी सदमें है।
सीएसपी छावनी आशीष बंछोर से मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका की पहचान शांतिपारा कैंप एक भिलाई निवासी उषा देवी प्रजापति पति कमलेश प्रजापति के रूप में हुई है। वो अपनी बेटी के साथ रविवार सुबह 8 बजे स्कूटी से रायपुर की तरफ जा रही थी। स्कूटी को बेटी चला रही थी। वो लोग जैसे ही न्यू खुर्सीपार सतनाम नगर के पास पहुंचे पीछे से तेज रफ्तार में ट्रेलर ने मां बेटी को जोरदार टक्कर मार दी।
इससे बेटी स्कूटी लेकर दूर गिरी और मां ट्रेलर के पिछले पहिए के नीचे आ गई। ट्रेलर का पहिया महिला के ऊपर से गुजर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर शव को पीएम के लिए भेजा।