छत्तीसगढ़ - कार के ऊपर कोयले से भरी ट्रक पलटी , हादसे में कार सवार एक युवक की मौत
बलौदा बाजार , 15-04-2023 8:10:13 PM


बलौदाबाजार 15 अप्रैल 2023 - बलौदाबाजार जिले में बड़ा हादसा हुआ है। कोयला लेकर जा रहा एक ट्रक कार के ऊपर पलट गया इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि, कार में तीन लोग सवार से और सभी कोरबा से रायपुर जा रहे थे। मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना लिमतरा के रमेश ढाबा के पास की है। सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि, रास्ते में गाय आ गई जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक डाइवर ने तेजी से ट्रक को काटा, तभी वह लहराकर बगल से गुजर रही कार पर जा गिरी। हादसे में कार में पीछे बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।