कोरोना काल मे इस तारीख से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र ,,
छत्तीसगढ़ , 2020-07-31 17:52:40
रायपुर 31 जुलाई 2020 - कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र आगामी 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी अधिसूचना के मुुताबिक विधानसभा का मानसून सत्र इस वर्ष 25 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस चार दिवसीय सत्र के दौरान संक्रमण के दौर को देखते हुए राज्य के सर्वाधिक महत्वपूर्ण मुद्दों पर ही चर्चा की जाएगी।
जारी अध्यादेश के अनुसार 4 दिवसीय इस सत्र में सिर्फ 4 बैठकें होंगी। इस दौरान वित्तीय कार्य के अलावा सिर्फ मुख्य शासकीय कार्य ही संपादित किए जाएंगे। कोरोना वायरस संक्रमण से विधायकों और सदन के सदस्यों को बचाया जा सके इसके लिए विधानसभा के मुख्यद्वार पर स्क्रीनिंग के साथ-साथ सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षित रूप से सत्र के संचालन के लिए पूरी रणनीति तैयार की जा रही है। बता दें कि वर्तमान में राज्य में काेरोना वायरस संक्रमण की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए जिला स्तर पर लॉकडाउन घोषित किए गए हैं।
वायरस के बढते मामलों के चलते सभी शासकीय कार्यालयों और मंत्रालय में भी कर्मचारियों को छुट्टी दे गई है।
मॉनसून सत्र के दौरान कोरोना संक्रमण से निपटने की ठोस रणनीति सहित शिक्षा, परिवहन, कृषि जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा होगी। संक्रमण काल को देखते मॉनसून सत्र को सीमित अवधि का रखा गया है और इस दौरान ज्यादा से ज्यादा महत्वपूर्ण विषयों पर ठोस नीति तैयार करने की चुनौती सरकार के सामने होगी। सरकार के सामने इस वक्त वित्तीय चुनौतियां भी हैं।