अक्षय कुमार रायगढ़ पहुँचे , इस लोकेसन पर होगी पहली शूटिंग , अक्षय कुमार को देखना हो तो पहुँच जाईये इस जगह पर
रायगढ़ , 15-10-2022 9:27:36 PM
रायगढ़ 15 अक्टूबर 2022 - छत्तीसगढ़ में शूट होने वाली अक्षय कुमार की मूवी को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फिल्म को शूट करने वाली टेक्नीकल टीम के सदस्य रायगढ़ दो दिन पहले गुप्त रूप से पहुंच चुके है, पूर्व फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर नरे , डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी निकेत भूमि , आर्ट डायरेक्टर अरविंद अशोक, लाइन प्रोड्यूसर संतोष सिंह ने रायगढ़ की हवाई पट्टी का जायजा ले चुके थे। जिंदल टाउनशिप की प्राइवेट एयर स्ट्रिप पर भी शूटिंग होना है। इसके लिए पिछले दो दिन से रायगढ़ के स्थानीय कलाकारों से लेकर बड़ी संख्या में शूटिंग के लिए रिर्हसल कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रायगढ़ के आस-पास के लोकेशंस में शूट फाइनल किया गया है।
छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी में सरकार के सलाहकार जानकारी के बताएं अनुसार तमिल फ़िल्म के लिए रायगढ़ में एक एयरक्राफ्ट का सीन शूट किया जाएगा। जिंदल टाउनशिप की प्राइवेट एयर स्ट्रिप का चयन किया गया है। फिल्म की टेक्नीकल टीम इसे लेकर तैयारियांं कर रही है। रायगढ़ के आस-पास के लोकेशंस में शूट फाइनल किया गया है। वही पूर्व में 02 अक्टूबर को इसके लिए अक्षय कुमार के रायगढ़ आने की जानकारी मिली थी लेकिन व्यस्त शेड्यूल के चलते अब 15 अक्टूबर को वे आये है जबकि उनकी टीम के सदस्य दो-तीन दिन पहले आ चुके थे।
जानकारी के मुताबिक डायरेक्टर सुधा कोंगारा ने ही फिल्म सोरारई पोटरु को बनाया था, जिसके हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार हैं। सुधा ही हिंदी फिल्म को डायरेक्ट करेंगी। सोरारई पोटरु का क्या अर्थ है। ये एक तमिल शब्द है, जिसका मतलब है ‘वीर की जय जयकार।’ फिल्म में नेदुमारन राजंगम की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी खुद की एयरलाइन का सपना देखता है। हालांकि, अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उसे हर जगह ठोकर मिलती है। हर जगह मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वो हार नहीं मानता है और अपने सपने को साकार करता है। फिलहाल यही पूर्व जानकारी के मुताबिक इसी फिल्म का शूटिंग को फ़िल्ममाना है इसी को लेकर चर्चा है लेकिन जिंदल व अन्य जानकार लोग कुछ भी कहने से बच रहे है।
बहरहाल रायगढ़ में सुपरस्टार अक्षय कुमार के आने के बाद पूरे जिले में चर्चाओं का दौर चलने लगा है लोगों का हुजूम बड़ी संख्या में जिंदल पावर प्लांट के इर्द-गर्द मंडरा रहे हैं अक्षय कुमार की एक झलक पाने के लिए लालायित भी नजर आ रहे हैं। हालांकि जिंदल की निजी सुरक्षा व स्थानीय पुलिस एवं अक्षय कुमार के निजी सुरक्षा कर्मियों ने पूरे क्षेत्र कड़ी निगरानी रखे है।
कई नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु का रीमेक बन रहा है। इस फिल्म में लीड एक्टर अक्षय कुमार हैं। एक्ट्रेस राधिका मदान अक्षय के अपोजिट हैं। इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में होगी। प्रदेश में लगातार कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट शूट हुए हैं। मगर ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ा प्रोजेक्ट साबित होगी।



















