सक्ती के समीपवर्ती जिले के दफ्तर में चली गोली , फेंके गए यह पर्चे , सभी सीमाएं सील
कोरबा , 01-10-2022 6:13:34 AM
कोरबा 30 सितंबर 2022 - सक्ती और जांजगीर चाम्पा के समीपवर्ती जिले कोरबा के कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक सवार ने ट्रांसपोर्ट नगर के RKTC सह के कार्यालय पर गोली चलाई और एक पर्चा फेंका है, जिसमें झारखंड में एक माइनिंग विवाद का उल्लेख है गोली ऑफिस के शीशे पर लगी है अज्ञात बाइक सवार आरोपी की पतासाजी के लिए कोरबा पुलिस ने शहर सहित सभी सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी है।
साथ ही CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी बाईक सवार की तलाश में जुट गई है इस मामले की मॉनिटरिंग खुद SP कर रहे है और आरक्षक से लेकर ASP स्तर के पुलिसकर्मी मुस्तैदी से जुटे हुए है।
कोरबा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले झारखंड के चतरा में RKTC कार्यालय पर भी इसी तरह की फायरिंग हुई थी।

















