19 साल के छात्र ने जहर खाकर की खुदकुशी , पुलिस जाँच में जुटी
कोरबा , 02-09-2022 12:48:05 AM
कोरबा 01 सितंबर 2022 - 19 साल के छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजन उसे जीवित समझकर जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. राजगामार चौकी अंतर्गत बुंदेली में ऋतिक खड़िया नाम के 19 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक ऋतिक मूल रूप से रायगढ़ का रहने वाला था. वह बुंदेली में अपने नाना के घर रहता था. बीती रात युवक कहीं से घूमकर घर पहुंचा. घरवालों से पैसे मांगने के बाद वह फिर कहीं चला गया. कुछ देर बाद वह घर लौट आया. वह अपने कमरे में चला गया. घरवालों ने सोचा कि वह खाना खाकर कहीं से आया होगा. अपने कमरे में सो गया था. काफी देर बाद भी जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने अंदर जाकर देखा. वह बेहोशी की हालत में लेटा हुआ था. परिजन उसे फौरन जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।

















