छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बार फिर निकाला आदतन अपराधी का जुलूस , निकल गई डॉन बनने की ख्वाहिश
कोरबा , 22-08-2022 8:12:34 AM
कोरबा 21 अगस्त 2022 - कोरबा जिले के CSEB पुलिस ने उस गुंडा बदमाश युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जो एक युवक के घर घुसकर न केवल उसके साथ गाली गलौज की, बल्कि तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
इसी दौरान पता चला की आरोपी ट्रेन से भागने की फिराक में है वो भाग पाता उससे पहले उसे पुलिस ने स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. फिर पूरे शहर में उसका जुलूस निकाला बता दे की पुलिस के शिकंजे में फंसा ये बदमाश हितेश राव है. जिसने बीती शाम पंप हाउस निवासी अमित चौहान के घर घुसकर उसके साथ न केवल गाली गलौज की, बल्कि तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
हितेश राव के इस हरकत से दहशत में आए अमित ने CSEB चैकी में शिकायत की थी जिसके बब पुलिस अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी खोजबीन में जुट गई. पुलिस की डर से बचने आरोपी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के माध्यम से भागने के फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने पंप हाउस क्षेत्र से उसका जुलूस निकाला।जो CSEB चौकी से पीआईपी रोड होते हुए जिला व सत्र न्यायालय में खत्म हुई।
पुलिस अधिकारी योगेश साहू ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में कई अपराध दर्ज है. बता दें कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. आरोपी भागने में लगभग सफल ही हो गया था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के सामने उसकी एक न चली. फिलहाल कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

















