छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , मंत्री की सरकारी कार ने दो लोगो को कुचला , एक कि मौके पर ही मौत , लोगो ने किया थाने का घेराव
दुर्ग , 19-08-2022 3:39:29 AM
दुर्ग 18 अगस्त 2022 - राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की शासकीय फार्च्यूनर कार ने दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की तत्काल घटना स्थल पर मौत हो गई तो वही दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने फार्च्यूनर को जब्त कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरसी निवासी तीस वर्षीय प्रकाश चन्द्राकर पिता बसंत चंद्राकर जामगांव के HP गैस एजेंसी का मैनेजर है। वह अपने साथी मुनेश चन्द्राकर के साथ कल शाम करीबन साढ़े 6 बजे अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से सब्जी खरीदने निकला था।
वह सब्जी खरीद कर वापस आने के समय लोहरसी गांव में शंकर चंद्राकर के घर के सामने पहुँचा ही था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार सफेद फार्च्यूनर कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। कार बाइक सवारों को घसीटते हुए लगभग 30 मीटर तक अपने साथ ले गई। जिसमें प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई तो वही मुनेश चंद्राकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पाटन थाने का घेराव कर दिया। SDOP देवांश सिंह राठौर ने पहुँच कर लोगो को समझाइश दी।
बताया जा रहा है कि सफेद रंग की शासकीय फार्च्यूनर कार ( CG 02 AG 0011) प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की है। मंत्री जयसिंह अग्रवाल अभी गुजरात दौरे पर हैं। लिहाजा उनकी कार को नियमतः राजधानी में ही खड़ी रहनी चाहिए थी। पर वाहन चालक द्वारा बिना किसी को बताए व अनुमति लिए ही कार को दुर्ग ले जाया गया था।
वाहन चालक स्टेट गैरेज का शासकीय वाहन चालक है। जानकारी मिली है कि स्टेट गैरेज के अधीक्षक ने मंत्री के निज सचिव से इसकी जानकारी मांगी है। पुलिस ने पाटन थाने में अपराध क्रमांक 156/22 धारा 279, 337,304 ए कायम कर आरोपी चालक राम नेताम पिता रामाधर नेताम उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।



















