ससुराल गए दामाद की तालाब में मिली लाश , परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
कोरबा , 09-08-2022 8:06:52 PM
कोरबा 09 अगस्त 2022 - दर्री क्षेत्र में दिल्ली के अशोक गुप्ता की मौत का मामला उलझता जा रहा है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए जाने से कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि ससुराल के लोगों ने उसकी हत्या की है. इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच पड़ताल की जानी चाहिए. अशोक गुप्ता की मौत होने पर मिली सूचना के बाद उसके परिजन नई दिल्ली से कोरबा पहुंचे।
जिला अस्पताल की मर्च्यूरी में रखे शव को देखकर लोगों का हाल बेहाल हो गया. मृतक के भाई ने बताया कि बीते वर्षों में अशोक का विवाह दर्री क्षेत्र की चांदनी से किया गया था. विवाह के बाद उसके दो बच्चे हुए. पिछले 2 साल से चांदनी अपने मायके में रह रही थी. उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी. बताया गया कि कुछ दिन पहले अशोक को यहां भेज दिया गया था. इसी दौरान उसके साथ यह घटना हुई।
परिजनों ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या की गई है. कई मौकों पर चांदनी के परिजन अशोक को फंसाने की धमकी दिया करते थे. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है. साथ पोस्ट मार्टम रिपोर्ट और आरोपों के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

















